![](http://pv-edu.org/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2024-12-07-at-12.37.25-PM.jpg)
१० नवम्बर २०२४ पार्श्वनाथ विद्यापीठ, वाराणसी के सातवें निदेशक के रूप में प्रो. दीनानाथ शर्मा (पूर्व अध्यक्ष पालि प्राकृत विभाग, गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद) को नियुक्त किया गया है। प्रो. शर्मा प्राकृत, पालि, अपभ्रंश, गुजराती, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत आदि भाषाओं के ज्ञाता है। आपका ३० वर्षों से अधिक का अध्यापन का अनुभव है। वर्तमान में आप राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् में अध्यक्ष भी हैं। प्रो. दीनानाथ शर्मा की नियुक्ति से संस्थान में नई परियोजनाओं के क्रियान्वयन के माध्यम से जैन विद्या के नए आयामों को उद्घाटित करने में सहायता मिलेगी।
अवधेय है कि प्रो. शर्मा केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा पार्श्वनाथ विद्यापीठ को विशेष अनुदान के रूप में स्वीकृत Promotion of Sanskrit/Pali/Prakrit languages through Manuscript Editing & Publication and developing online learning material under Indian Knowledge System for the year 2023-24 नामक परियोजना के सम्पादक भी हैं।