
पार्श्वनाथ विद्यापीठ, वाराणसी के पूर्व निदेशक डॉ.श्रीप्रकाश पाण्डेय को सदस्य कार्यकारिणी, प्रबन्ध-समिति नियुक्त किया गया है। अवधेय है कि डॉ. पाण्डेय १९९४- २०२४ लगभग ३० वर्षों तक पार्श्वनाथ विद्यापीठ में विभिन्न पदों यथा प्रशासनिक अधिकारी, सह-निदेशक, संयुक्त निदेशक तथा निदेशक के पद पर आसीन रहे हैं। पार्श्वनाथ विद्यापीठ की प्रबन्ध-समिति ने आपकी लम्बी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिये आपको सदस्य कार्यकारिणी, प्रबन्ध-समिति, पार्श्वनाथ विद्यापीठ नियुक्त कर आपका आकादमिक सहयोग लेना जारी रखने का फैसला लिया है। आप पार्श्वनाथ विद्यापीठ की श्रमण शोध पत्रिका के लम्बे समय तक सम्पादक रहे हैं तथा विद्यापीठ की एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण परियोजना जैन विश्वकोश के जैन दर्शन खण्ड के सम्पादक भी हैं। यह खण्ड शीघ्र प्रकाश्य है।